फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील बार एसोसिएशन की आकस्मिक बैठक अधिवक्ता संघ भवन में अध्यक्ष लालचन्द यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन महामंत्री फूलचन्द यादव एडवोकेट ने तहसील फूलपुर के अधिवक्ता बृजलाल यादव के घर भीषण चोरी व शांतिप्रिय तरीके से उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के प्रस्ताव पर विरोध प्रदर्शन कर रहे लालगज अधिवक्ताओं पर संगीन मुकदमा पंजीकृत कराने की जानकारी दी गयी। जिस पर सभी अधिवक्ताओं द्वारा आक्रोश ब्यक्त करते हुए प्रशासन के इस कार्यवाही की घोर निंन्दा की और अदालती कार्यवाही का बहिष्कार की घोषणा की।
तद्पश्चात दो सूत्रीय मांग पत्र के साथ तहसील परिसर में बिरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष लालचन्द यादव महामंत्री फूलचन्द यादव एडवोकेट के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुचकर उत्तर प्रदेश के नामित ज्ञापन एसडीएम को देने पहुंचे। उनके कार्यालय में उपस्थित न रहने पर नायब तहसीलदार फूलपुर सुशील कुमार को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अधिवक्ता सतिराम यादव, संजय कुमार यादव, इमरान अहमद, रमानन्द, बिनोद कुमार, संदीप श्रीवास्तव, वंश नरायन, हृदय शंकर मिश्रा, राम नरायन यादव, संतराम चौरसिया, मुमताज मंसूरी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय