मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बार एसोसिएशन मेरठ में विगत दिनों अधिवक्ताओं द्वारा लिए गये निर्णय के अनुक्रम में मेंहनगर अधिवक्ता संघ ने तहसील परिसर में प्रदर्शन कर एसडीएम को नौ बिंदुओं पर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन से पूर्व संघ भवन में अधिवक्ताओ को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं का देश की आजादी से लेकर भारत के आधुनिक उत्थान तक बेहद अग्रणी एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बावजूद इसके अधिवक्ता समाज को आज तक केंद्र व राज्य सरकार द्वारा यथासंभव सम्मान एवं प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया। पूर्वमंत्री अशोक यादव ने कहा कि बार-बेंच के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में बार-बेंच के बीच आने वाली किसी समस्या व कठिनाई हो त्वरित संज्ञान लेते हुए आसानी पूर्वक दूर किया जाए। साथ ही न्याय की सुलभता एवं सुगमता हेतु प्रदेश के निर्धन वादकारियों को समन्वयक न्याय मिले। संचालन संघ के मंत्री शिवानन्द सिंह ने किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राजनाथ यादव, दिलीप कुमार, शोभनाथ यादव, विपिन राय, राजबहादुर यादव, हरिलाल यादव, हंसराज, रामवरत राम, रामनिवास यादव, माताबख्श सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी