फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता संघ भवन में आपात अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विनोद कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन संघ मंत्री संजय कुमार यादव ने किया।
बैठक में बस्ती जिला के युवा अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव एडवोकेट की निर्मम हत्या की घोर निंदा की गयी। समस्त उपस्थित अधिवक्ताओ से आपसी विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मत से चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को देने का निर्णय लिया। अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुचे जहां राज्यपाल कोमित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर सतीराम यादव, फूलचन्द यादव, अंगद यादव, नीरज पाण्डे, इम्तेयाज, इकबाल, अतुल राय, ओमप्रकाश चौहान, इंदुशेखर पाठक, रमेश चन्द्र शुक्ला, विजय सिंह, प्रदीप सिंह, पन्ना लाल, सतीश यादव, घनश्याम तिवारी देशराज यादव कमलेश सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय