निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार व नायब तहसीलदार के संदिग्ध आचरण के विरोध में बुधवार को अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वकीलों ने पूरे दिन न्यायिक कार्यों का बहिष्कार भी किया। जुलूस निकाल पूरे तहसील प्रांगण में घूम-घूम जमकर नारेबाजी करते हुए निजामाबाद-फरिहा मार्ग होते हुए अधिवक्ता भवन पहुंचे।
बार एसोसिएशन निजामाबाद के अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी एडवोकेट ने कहा कि निजामाबाद तहसील में हर पटल पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है। नायब तहसीलदार द्वारा भू माफियाआंे से मिलकर प्रमेश यादव एडवोकेट के प्रकरण में मनमानी की जा रही है। एक अधिवक्ता अपनी बैनामा शुदा जमीन पर कब्जा नहीं कर पा रहा है। कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई संज्ञान न लिए जाने से अधिवक्ताओं में काफी रोष है। इसलिए आंदोलन को तेज करते हुए जमकर नारेबाजी की गई है। बार मंत्री रामचेत यादव एडवोकेट ने कहा कि प्रशासन को शीघ्र हमारी मांगो पर विचार करना चाहिए। पूर्व अध्यक्ष खलीकुज्जमा ने कहा कि अविलम्ब अदालतों में कर्मचारियों की व्यवस्था की जाय। इस अवसर पर रामचेत यादव, पूर्व अध्यक्ष मनोज राय, डॉ.शाहनवाज खान, देवेंद्र राय दीपू, अनिल कुमार, मोहन कुमार, राम प्रताप सिंह, इशरत हुसैन, मिठाई लाल आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र