फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अधिवक्ताओं को बिना सुने तहसीलदार फूलपुर द्वारा मुकदमे का निस्तारण कर दिए जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
अधिवक्ताओं का आरोप है कि तिथि बदलकर बिना अधिवक्ताओं को सुने तहसीलदार द्वारा आदेश कर दिए गए जो विधि विरुद्ध है। उनकी सूची बनाकर जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त, अध्यक्ष राजस्व परिषद और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए कार्यवाही की मांग किया। मंत्री घनश्याम तिवारी ने बताया कि इस संबंध में शामिल तहसीलदार अभिषेक सिंह, पेशकार प्रवीण कुमार राय, अशोक कुमार यादव, अर्दली नीबू लाल के विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया गया है। अगर उक्त लोगो के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर एल्डर कमेटी के अध्यक्ष श्रीराम यादव, पूर्व अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक, रमेशचंद्र शुक्ला, प्रदीप सिंह, मुमताज मंसूरी, लालचन्द यादव, सतिराम यादव, संजय कुमार यादव, इश्तियाक अहमद, फूलचन्द यादव, शमीम काजिम, ईश्वरदेव मौर्य, राजकुमार, सुबास आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय