फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील बार के अधिवक्ताओं द्वारा नायब तहसीलदार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार पर घूस लेने, अधिवक्ताताओं से अभद्रता पूर्ण वर्ताव करने को लेकर ज्ञापन उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह को दिया।
तहसील परिसर में श्रीराम यादव एवं मंत्री घनश्याम तिवारी के नेतृत्व में तहसील में चक्रमण करते हुए नायब तहसीलदार विशाल शाह के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं का कहना है कि नायब तहसीलदार द्वारा धन उगाही व अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। नायब तहसीलदार के न्यायालय का बहिष्कार दूसरे दिन जारी रहा। उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह को अधिवक्ताओं ने ज्ञापन देकर भ्रष्ट नायब तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक नायब तहसीलदार का स्थानांतरण नही हो जाता है, हड़ताल जारी रहेगा। इस अवसर पर सतिराम यादव, इमरान अहमद, बिनय प्रसून, संतराम चौरसिया, पूर्व अध्यक्ष राम नरायन यादव, इश्तियाक अहमद, इंदुशेखर पाठक, महेंद्र यादव, अतुल राय, शमीम काजिम आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय