अधिवक्ताओं ने की फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अधिवक्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस लेने की मांग को ले कर वृहस्पतिवार को अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में चक्रमण कर नारेबाजी करते हुए मुकदमें को वापस लेने की मांग की।
बार कौन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर 7 फरवरी को अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका था। चौकी प्रभारी लालगंज ने पुतला फूंके जाने के आरोप में 18 अधिवक्ताओं को नामजद करते हुए 150 अज्ञात अधिवक्ताआंे के विरुद्ध देवगांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया था। उक्त मुकदमें की जानकारी होते ही अधिवक्ताओ में आक्रोश व्याप्त हो गया। फर्जी मुकदमे को वापस लेने की मांग को ले कर अधिवक्ता आन्दोलित हैं। आक्रोशित अधिवक्ताआंे ने वृहस्पतिवार को मुक़दमे को वापस लेने तथा साजिशन मुकदमा दर्ज कराने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग को ले कर तहसील परिसर में चक्रमण कर प्रदर्शन किया। हरी यादव ने कहा कि पूरे जनपद के अधिवक्ता हम लोगो के साथ हैं। कई जगहों पर अनवरत आन्दोलन चल रहा है। हम उन सभी साथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। मुकदमे की वापसी तक आन्दोलन चलता रहेगा। इस मौके पर विंध्यवासिनी राय, रामसेवक यादव, धर्मेश पाठक, शीतला राय, चन्द्रमोहन यादव, हामिद अली, आत्मा राम, लल्ले मिश्रा, लालबहादुर यादव, संतोष राय, जितेंद्र सिंह, सूर्यमणि यादव, रामविजय सिंह, पंकज सोनकर, सुनीता सिंह, मंगल प्रजापति, अभिषेक मिश्रा, अख्तर, बसंत यादव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *