लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वाहन पर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने 6 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका और एसडीएम सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी को पत्रक दिया। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक देवगांव, चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे तब तक अधिवक्ता पुतला फूंक चुके थे।
तहसील बार एशोसिएशन के अध्यक्ष विजय प्रकाश पाण्डेय व दी बार एशोसिएशन के अध्यक्ष राजनाथ यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित मांग पत्र एसडीएम को दे कर प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए 5 लाख तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराने तथा आयुष्मान योजना से जोड़ने, उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताआें के लम्बित दावों का यथाशीघ्र भुगतान करने, जिलों में अधिवक्ताआें के चैम्बर का निर्माण कराने, अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि देने, 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 40 हजार अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू करने तथा एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का पुतला ले कर चक्रमण करके नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। इस अवसर पर विंध्यवासिनी राय, धर्मेश पाठक, अमर नाथ यादव, रामसेवक यादव, हामिद अली, चन्द्रमोहन यादव, हरी यादव, लल्ले मिश्रा, अनुज तिवारी, सुन्दर चौहान, जितेंद्र सिंह, राम विजय सिंह, पंकज सोनकर आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद