निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील में शुक्रवार को सुबह ग्यारह बजे अधिवक्ता सभागार में बार के अध्यक्ष रामाश्रेय चतुर्वेदी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में उपजिलाधिकारी निजामाबाद के कोर्ट का सोलह दिसंबर तक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन चंद्रेश राम अधिवक्ता ने किया। अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए तहसील उपजिलाधिकारी निजामाबाद के कार्यालय के सामने से तहसीलदार निजामाबाद के कार्यालय होते हुए निजामाबाद फरिहा मार्ग से होते हुए पुनः अधिवक्ता सभागार तक भ्रमण किया। नारेबाजी कर न्यायिक कार्य नहीं करने का निर्णय लिया। अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य नहीं करने के कारण अपने मुकदमें की पैरवी करने वाले लोग अग्रिम तारीख लेकर चले गए। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष खलीकुज्मा अंसारी, पूर्व मंत्री मिठाई लाल, चंदेश राम, डॉ.शाहनवाज खान, देवेंद्र राय उर्फ दीपू, सन्तोष कुमार गौड़, इशरत हुसैन, देवी यादव, किशोरी लाल गुप्ता, सचिन पांडेय, लालमन यादव, मोहन लाल, अनिल कुमार, नीलेश पांडेय आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र