आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेंट्रल बार एसोसिएशन मंडल आजमगढ़ के सभागार में पूर्व सेवानिवृत्त अपर आयुक्त हंसराज यादव का विदाई समारोह का आयोजन संघ के सभागार में किया गया। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्यारे मोहन श्रीवास्तव एवं संचालन मंत्री जयप्रकाश यादव एडवोकेट ने किया। उक्त समारोह में संघ के सदस्य आद्या प्रसाद सिंह, शत्रुघ्न सिंह, राजाराम यादव, जय प्रकाश राय, पूर्व मंत्री रविंद्र कुमार, अजय कुमार सिंह, नागेन्द्र मौर्य, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, संजय कुमार श्रीवास्तव, अनीस अहमद, वशिष्ठ राय आदि एवं दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन आजमगढ़ के अध्यक्ष दयाशंकर सिंह पटेल एवं मंत्री उदय राज यादव तथा तहसील बेल्थरा रोड से आये अधिवक्ता अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं दिल रोज अहमद, एवं मऊ के अधिवक्ता विद्यानिधि उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार