फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंगलवार को फूलपुर अधिवक्ता संघ द्वारा मुख्य राजस्व अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तहसील परिसर में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम फूलपुर को सौंपा गया। अधिवक्ताओं का आरोप है कि मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा पत्रावलियों का निस्तारण विधि विरुद्ध किया जाता है।
संघ की बैठक अध्यक्ष श्रीराम यादव की अध्यक्षता में हुई। संचालन मंत्री घनश्याम तिवारी ने किया। बैठक में वक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य राजस्व अधिकारी/डीडीसी चकबंदी जनपद के सबसे भ्रष्ट अधिकारी हैं। उनके द्वारा पत्रावलियों के निस्तारण में विधि विरुद्ध आदेश पारित किया जाता है। जिसके एवज में अपने रिश्तेदार के खाते में मोटी रकम ऑनलाइन मांगी जाती है। जिसका प्रमाण जिला बार के अध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव के पास है। इसकी सूचना उनके द्वारा चकबंदी आयुक्त को दी गयी थी। आयुक्त द्वारा डीडीसी का कार्यभार हटा दिया गया था। बावजूद इसके अभी भी चकबंदी का आदेश पारित किया जा रहा है जिसे लेकर जिला बार न्यायिक कार्य से विरत है। इस दौरान फूलपुर के अधिवक्ताओं ने भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। इसके बाद तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए एसडीएम फूलपुर को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर त्रिभुवन नाथ पांडेय, गुलाम मोहम्मद, प्रवीण यादव, बृजराज यादव, देवी शरण पाण्डेय, विजय कुमार सिंह, दिनेश चंद तिवारी, अनिल पांडेय, रमेश चंद शुक्ला, अबुसाद, राजेश यादव, लालचंद गौड़, रामानन्द यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय