रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बा समेत आस पास मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री धडल्ले से की जारी है। विभाग जांच के नाम पर कोरम पूरा करता है।
कस्बे के निजामाबाद मोढ समेत अन्य भाग ऊजीगोदाम. शाहपुल शहीदवारा आदि क्षेत्रो मे डिब्बा बंद मिठाईयां धडल्ले से बेची जा रही है। यही दशा पनीर खोवे की भी है। सस्ते दाम के चक्कर में उपभोक्ता इनके गुणवत्ता पर ध्यान नही देते। डिब्बा बंद मिठाइयों की दशा है कि लग्जरी वाहनो से इसकी आपूर्ति होती है। बंद पैकेटों में सुबह से शाम आपूर्ति की जाती है। ऊजीगोदाम मे तो सुबह ही डिब्बा बंद मिठाई लदे वाहन नजर आने लगते है। विभाग द्वारा कभी कभार इस पर अभियान चलाया जाता है फिर ठंढे बस्ते मे डाल दिया जाता है। जबकि इसके प्रयोग से सेहत बिगड रही है। क्षेत्र के राजेश कुमार, रवि कुमार सिह आदि ने मिलावटी धंधे पर रोक लगाने की मांग की है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा