मानक के विपरीत बन रहे अतिरिक्त कक्ष को एडीओ पंचायत ने रोका

शेयर करे

मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। योगी सरकार के नियमो तथा पारदर्शिता की धज्जियां उड़ाते हुए ग्राम पंचायत खेवसीपुर में अतिरिक्त कक्ष मानक के विपरीत निर्माण कार्य में सेमा ईंट, सफेद बालू का प्रयोग देख एडीओ पंचायत ने निर्माण कार्य रोक दिया।
गांव निवासी प्रिंस यादव पुत्र चंद्रभान यादव ने सोमवार को बीडीओ मेंहनगर को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाया कि शासन की मंशा के निर्देशन में ग्राम निधि से अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य में दोयम दर्जे की ईंट, सफेद बालू, अहरौरा की गिट्टी के अलावा मानक के विपरीत चिनाई कराई जा रही है जो निकट भविष्य में किसी समय धराशायी हो सकता है जिसे गांव में बड़ी घटना से रोका जाना आवश्यक है। इसे गंभीरता से लेते हुए बीडीओ श्वेतांक सिंह ने एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करें।
शिकायतकर्ता के आवेदन पर दूसरे दिन भी एडीओ पंचायत मौके पर नहीं पहुंचे तो शिकायतकर्ता ने मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना से दूरभाष पर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने गंभीरता लेते हुए शिकायतकर्ता से आवेदन व निर्माण कार्य का विडियो वाट्सएप से मांगा तो डाउनलोड कर अवगत कराया। तत्पश्चात डीपीआरओ राम कुंवर यादव ने एडीओ पंचायत को दूरभाष पर निर्देशन के क्रम में मंगलवार को देरशाम एडीओ पंचायत संदीप ज्ञानवीर, सचिव रामअवध यादव कार्य स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल के दौरान पाया कि कार्य मानक के विपरीत है। इस बाबत एडीओ पंचायत से पूछे जाने पर बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत जायज है। घटिया ईंट, सफेद बालू का कत्तई प्रयोग नहीं होगा। इसलिए निर्माण कार्य को रोकवा दिया है, जांच आख्या रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित करेंगे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *