एडीओ पंचायत ने अनुपस्थित पंचायत सहायक से मांगा स्पष्टीकरण

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड मिर्जापुर परिसर में बुधवार को एडीओ पंचायत राममिलन की अध्यक्षता में ग्राम अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ पंचायत सहायक को भी बुलाया गया था। लेकिन बैठक में तीन ग्राम पंचायत सहायक ही पहुंच पाए। शेष पंचायत सहायक की उपस्थिति न होने पर उनसे तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। न देने पर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जितने भी अधूरे कार्य पडे़ हैं उसको जल्द पूरा किया जाय।
ग्राम पंचायत अधिकारियों से कहा कि ग्राम सभा में कैम्प लगा कर शौचालयों की सूची तैयार करके उपलब्ध कराएं। 15वां वित्त आयोग का भुगतान खाते में पड़ा है उससे कार्य कराकर तुरंत भुगतान कराएं। साथ ही ग्राम सभा में बनाये गए पंचायत भवन को समय से खोलें जिससे ग्रामीणों को किसी कार्य के लिए भटकना न पड़े। अगर पंचायत सहायक पंचायत भवन पर नहीं आते हैं तो उनका वेतन रोक दिया जाय। उनकी ला परवाही मिलने पर उन्हें तुरंत पद से हटाया जाय। उन्होंने कहा कि एसएलडब्लूएम की योजनाओं व सेफ्टी टैंक रेट्रोफिटिंग सर्वे कराकर तत्काल पूरा करें। बैठक में मनोज यादव, विनीत सिंह, रेनू भारती, मानस राय, संजय यादव, परविन्द्र मौर्या, राम विलास सोनकर, मुकेश प्रजापति, रवि गुप्ता, अजय यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *