रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कांवेंट की तर्ज पर अब इंग्लिश मीडियम स्कूल भी मात दे रहे हैं। जनपद के सरायमीर स्थित विद्यालय ने इस बार फिर नो एडमिशन का बोर्ड लगाया है। गुणवत्ता परक शिक्षा और शिक्षकों के परिश्रम के चलते विद्यालय सफलताओं को छू रहा है।
जनपद के मिर्जापुर व्लाक अंतर्गत संचालित कंपोजिट विद्यालय सरायमीर अपने शिक्षा मिशन को लेकर हमेशा चर्चा में रहा है। छात्रों में शिक्षा के लिए नये आयाम यहां आये दिन बनते रहे हैं। शिक्षक अभिमन्यु यादव के नेतृत्व में शिक्षकों की टीम निरंतर नई शिक्षा व्यवस्था को लेकर सक्रिय रहती है। आधुनिक व्यवस्था हो या फिर खेल खेल में बच्चों मंे विज्ञान, गणित के गुण सिखने के साथ जीवन के भौतिक संचालन के लिए सभी की व्यवस्था यहां पहले से चली आ रही है। छात्रों के विद्यालय में बैठने की सुविधा के हिसाब से ग्रीष्म कालीन अवकाश से पूर्व ही एडमिशन फुल का बोर्ड लग गया। यहां अभिभावक अपने बच्चों के दाखिले के लिए अभी भी प्रयासरत हैं। अभिमन्यु यादव ने बताया कि उड़ान कॉम्पिटिशन क्लासेज के माध्यम से बच्चों को प्रतोयोगी परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। नौनिहाल बैंक के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को साल भर कॉपी, पेन, पेंसिल, बैग आदि उनके जरूत की वस्तुएं प्रदान की जाती है। स्काउट गाइड तथा समय-समय पर बच्चों के बहुमुखी विकास हेतु नवाचार तथा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है। विद्यालय में कुल 7 अध्यापक और एक शिक्षा मित्र हैं जिसमें प्रधानाध्यापक भवानी शंकर सिंह, सहायक अध्यापक अभिमन्यु यादव, प्रिया राय, रश्मि मौर्य, रंजना प्रजापति, अखिलेश भारती, शारदा यादव, रंजना राय शामिल हैं।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा