मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एडीएम एफआर, तहसीलदार न्यायालय से बेदखली के आदेश पर गुरुवार को तहसीलदार सदर कर्मवीर सिंह, कानगो अम्बरीश सिंह, लेखपाल अमित पांडेय, शिवशंकर सिंह आदि का काफिला गुरुवार को शबा हास्पिटल, मुबारकपुर पर पहुंच गया। प्रशासनिक अमले ने हास्पीटल पर बुलडोजर चलवा दिया।
शफ़ीयुज्जमा पुत्र सेराजुल हक़ निवासी पुरासोफी मुबारकपुर ने जिले के आला अधिकारियों से गुहार लगाया था कि पूर्व चेयरमैन डा.शमीम द्वारा पोखरी अम्बेडकर पार्क की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर अस्पताल, स्कूल की बाऊंड्री, मकान, गेट लगाकर लिया है जिसे खाली कराया जाना न्यायहित में है। इस पर राजस्व विभाग ने बेदखली की कार्रवाई किया। तहसील न्यायालय के आदेशों के खिलाफ उपरोक्त एडीएम एफआर न्यायालय में विपक्षी ने यह कहते हुए कहा कि मुझे सुना नहीं गया जिस पर उपरोक्त न्यायालय से भी बेदखली होने पर राजस्व टीम तहसीलदार की मौजूदगी में उक्त भूमि पर बुलडोजर चलवाकर जमीन को मुक्त कराया जिसकी चर्चा जोरों पर है।
इस संबंध में तहसीलदार सदर कर्मवीर सिंह ने कहा कि मेरे न्यायालय तथा अन्य उपरोक्त न्यायालय से बेदखली की कार्रवाई होने के उपरांत सीमांकन करा कर बुलडोजर से जमीन खाली कराया गया है। शेष समय रहते युद्धस्तर पर खाली करने की मुहिम चलाई जाएगी।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव