फूलपुर/निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहसीलदार निजामाबाद के कोर्ट से बेदखली के आदेश के बाद नायब तहसीलदार की उपस्थिति में मनरा गांव में प्रशासन ने बुलडोजर चलवा कर नवीन परती भूमि पर हुए अवैध कब्जे को कब्जा मुक्त करा दिया। ग्रामीणों का आरोप है राजस्व टीम द्वारा गाटा संख्या 361 रकबा .07600 हे. नवीन परती खाते की भूमि पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त नहीं करायी गयी।
फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनरा में 29 जून शुक्रवार को दिन नायब तहसीलदार निजामाबाद श्रीराम, एसएसआई थाना फूलपुर गंगाराम विन्द के नेतृत्व में दर्जनों महिला दरोगा, महिला सिपाही सहित भारी सख्या में आरक्षी की टीम जेसीवी मशीन के साथ पहुंची। मनरा गांव स्थित आराजी संख्या 361 रकबा ,07600 हे. नवीन परती के खाते की भूमि है। उक्त आराजी नंबर पर सलटू आदि द्वारा अवैध रूप से ईंट की दीवार बनाकर कब्जा किया गया था जिसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 67(1) के अंतर्गत तहसीलदार निजामाबाद के न्यायालय में वाद दाखिल किया गया था जिसमें बीते 9 अप्रैल को आदेश पारित हो चुका है। उक्त आदेश के अनुपाल में रविवार को राजस्व टीम तथा पुलिस टीम के साथ मौके पर उपस्थित होकर नवीन परती खाते की भूमि का सीमांकन कर अवैध कब्जे को हटवाया गया। इस मौके पर नायब श्रीराम गोंड़, कानूनगो रामप्यारे, लेखपाल दिवाकर मिश्र, सीनियर सब इंस्पेक्टर गंगा राम विन्द, महिला सब इंस्पेक्टर सहित सिपाही अरबिंद तिवारी आदि मौजूद रहे। निजामाबाद तहसील प्रशाशन द्वारा की गयी कार्यवाही से तहसील क्षेत्र में अवैध कब्ज़ाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र/मुन्ना पाण्डेय