अवैध कब्जा पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भाजपा नेता का टैªक्टर से जन्माष्टमी के दिन घर गिराने वाले अभियुक्त के घर प्रशासन का बुल्डोजन चला। अभियुक्त का घर भीटा व पोखरी के जमीन पर बना था जिसपर तहसीलदार कोर्ट ने 2022 में कब्जा मुक्त करने का आदेश दिया था। उसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने बुधवार को बुल्डोजर से अभियुक्त का घर गिराकर उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कर दिया।
जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत भावारायपुर गांव में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन जियाउद्दीन और सदरूद्दीन द्वारा बगल के पड़ोसी भाजपा नेता शक्ति केंद्र संयोजक ओमकार गौड़ के घर को ट्रैक्टर से गिरा दिया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। पीड़ीत द्वारा थाने पर तहरीर दी गई जिसके तहत पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही थी। इस बीच अभियुक्तों का घर जो की सरकारी भीटे की जमीन पर बना था जिस पर 2022 में ही कार्यवाही करने का तहसीलदार कोर्ट द्वारा आदेश दिया गया था लेकिन आज तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई थी। जिसको देखते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह तथा भाजपा नेता सत्येंद्र राय ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते हुए सारी स्थिति से अवगत कराया। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्वरित कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन को आदेशित किया जिसको लेकर बुधवार दोपहर 6 थानों की फोर्स और पीएससी तथा एस ओ जी के साथ ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी करते हुए भीटें की जमीन पर बने हुए मकान के हिस्से को जेसीबी द्वारा धरासाई करा दिया गया। इस मौके पर तहसीलदार श्रीप्रकाश तथा नायब तहसीलदार मौजूद रहे। एहतियात के तौर में मौके पर पुलिस व पीएसी तैनात है।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *