अवैध अतिक्रमण पर नरहन में चला प्रशासन का बुलडोजर

शेयर करे

अंजान शहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के नरहन गांव में प्रशासन का बुलडोजर चला। सगड़ी तहसीलदार ने ग्राम समाज की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाया।
रविवार को सगड़ी तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल व राजस्व टीम के साथ नरहन गांव में ग्राम समाज की भूमि से अवैध अतिक्रमण सगड़ी तहसीलदार न्यायालय के आदेश के बाद खाली कराया गया। विदित हो गाटा संख्या 165 पर .075 हेक्टेयर ग्राम समाज की भूमि है जिस पर चहार दीवारी व दो कमरा पक्का निर्माण कर नाद, कटरैन आदि रखकर लालमन व महेंद्र पुत्रगण रामजीत निवासी नरहन खास गांव में अवैध रूप से कब्जा कर रखा था जिसको राजस्व निरीक्षक राकेश पांडेय व लेखपाल प्रदीप श्रीवास्तव के साथ राजस्व टीम व अजमतगढ़ चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह पटेल जीयनपुर एसआई उमाशंकर यादव ने पहुंचकर जेसीबी से अवैध रूप से निर्मित चाहरदीवारी नाद कटरैन को हटवा दिया। वहीं दो पक्के कमरों को हटाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया। विदित हो मौर्य बस्ती में दर्जनों परिवार की नाली व चक मार्ग बाधित होने पर सगड़ी तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह ने पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को हटवाया।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *