पीईटी परीक्षा के लिए प्रशासन ने कसी कमर

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हरिऔध कला केन्द्र में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जनपद की 26 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 की परीक्षा को निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत समस्त सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 6 व 7 सितम्बर को कुल चार पालियों में जनपद की 26 परीक्षा केन्द्रों पर पीईटी की परीक्षा आयोजित की गयी है, जिसमें कुल 48384 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 26 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं। इसके साथ ही 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 9 स्टैटिक मजिस्ट्रेट आरक्षित किये गये हैं। उन्होने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जिला परीक्षा कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर 05462-297477 है।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस परीक्षा में 95 प्रतिशत अन्य जनपदों के परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके दृष्टिगत उनके प्राइवेट वाहनों के लिए परीक्षा केन्द्र के बाहर प्रापर तरीके से पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि कहीं भी जाम की स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होने कहा कि इस परीक्षा में लगभग 1500 दिव्यांग परीक्षार्थी भी सम्मिलित होंगे, इसलिए समस्त परीक्षा केन्द्रों पर दिव्यांग परीक्षार्थियों हेतु रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिया कि जो परीक्षा केन्द्र शहर से दूर बनाये गये हैं, वहां पर परीक्षार्थियों के आने-जाने के लिए आवश्यकतानुसार परिवहन विभाग की बस की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
उन्होने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए। उन्होने कहा कि अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा समय से 2 घण्टे पहले शुरू होगा तथा परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पूर्व बन्द कर दिया जायेगा एवं किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश द्वार बन्द होने के पश्चात अन्दर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *