प्रशासन ने हटवाया अवैध अतिक्रमण

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के बूढ़नपुर चौक से उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण हटाया गया
उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या ने बताया कि बूढ़नपुर चौक से स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया साथ ही लोगों को निर्देशित कर दिया गया कि चौक पर ठेला लगा करके दुकान न चलाए फुटपाथ के किनारे ठेला लगाने से जाम की समस्या हो जाती है वहीं ऑटो चालकों द्वारा मनमाने तरीके से चौक पर ऑटो लगा दी जाती है जिसके चलते आने जाने वाले राजगीरों से लेकर के बड़े वाहन चालको को काफी परेशानियां होती है जिससे घंटो जाम लग जाता है इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए बूढ़नपुर नगर पंचायत से अतिक्रमण हटाया गया यह प्रक्रिया हर बाजारों में लागू होगी जिससे जाम की समस्या से लोगों को जूझना न पड़े सड़क किनारे लगी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि फुटपाथ के किनारे अस्थाई दुकानें न लगे। जिसके चलते आए दिन दुर्घटना होती रहती है दुर्घटना से अगर निजात पाना है तो रोड के किनारे किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए शासन की मंशा के अनुरूप यह कार्रवाई क्षेत्र की हर बाजारों में होगी इस मौके पर लव कुमार मिश्रा, शैलेश कुमार नायब तहसीलदार श्रीराम थाना अध्यक्ष अतरौलिया विजय प्रकाश सिंह हमराहियों सहित उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *