जनपद में भी प्रशासन रहा अलर्ट

शेयर करे

मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रयागराज में हुई घटना के बाद प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिसके मद्देनजर मेहनगर कस्बे के मुस्लिम बाहुल्य इलाका स्थित दरगाह व देवईत चट्टी पर अल सुबह से ही उपनिरीक्षक के साथ पुलिस बल तैनात की गई थी। मुस्लिम बाहुल्य इलाके में तरह-तरह की जहां चर्चाएं हो रही हैं, वहीं दुकानें सामान्य तौर पर खुली रहीं। थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह बराबर क्षेत्र में चक्रमण करते नजर आये।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार इलाहाबाद में घटित घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर समस्त थानों को एलर्ट किया गया है। फूलपुर थाना क्षेत्र में नगर में रोडवेज, चूना चौक, शबाना आजमी मार्ग, संघ कार्यालय उद्पुर, जगदीशपुर पुल, माहुल मोड़, नियॉउज, लाहीडीहा, मुड़ियार, सदरुद्दीनपुर, बिलारमऊ, अम्बारी आदि स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय/धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *