रक्षा मंत्री का आगमन 31 को, तैयारियों में जुटा प्रशासन

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड कोयलसा अंतर्गत भैरोपुर गांव में आगामी 31 मई को भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व उनके बेटे भाजपा विधायक पंकज सिंह का आना निश्चित हो गया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कि समधन की 13वीं 31 मई को है। इस बात को लेकर शासन प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। एक हफ्ते से खंड विकास कोयलसा के सभी सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को मौका मुआयना किया। आज से हेलीपैड बनने का काम हो रहा है। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में भी कोई चूक नहीं होना चाहिए। इसलिए सभी जिम्मेदार कर्मचारी अधिकारी मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएं। साथ ही हर किसी पर पैनी नजर रखने का काम करें। कोई भी अनजान व्यक्ति जो अधिकृत न हो उसे मंच के करीब जाने नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम बूढ़नपुर नवीन प्रसाद, तहसीलदार बूढ़नपुर अभिषेक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार रंजीत बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार श्रीराम, खंड विकास अधिकारी कोयलसा रूवेतांक सिंह, ग्राम प्रधान हरी लाल प्रजापति आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *