लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मतदाता पुनरीक्षण अभियान की तैयारी में उपजिलाधिकारी लालगंज द्वारा तरवां, पल्हना, ठेकमा, लालगंज के बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया। एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने कहा कि आने वाले चुनाव को देखते हुए सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया है। 21 जुलाई से 30 अगस्त तक डोर टू डोर सर्वे होगा इसमें सब लोग अपना मतदाता रजिस्टर बना लेंगे और 70 से ऊपर जो भी मतदाता हैं उनका वेरिफिकेशन कर लें।
उन्होंने कहा कि बूथों का वेरिफिकेशन कर लें चुनाव पाठशाला का जिन बूथों का गठन नहीं हुआ है उसका गठन कर लें और प्रचार प्रसार कराएं। जिससे मतदाता जागरूक हों और अपने नाम को बढ़वा सकें। मतदाता सूची में जो गड़बड़ियां है नाम में शुद्धिकरण या फोटो में गड़बड़ी है उसको फॉर्म 8 भरवा कर नाम शुद्धिकरण करवायें या फॉर्म छह भरवा कर करायें। जो बाहर चले गए हैं जिनकी मौत हो गई है उनका फॉर्म सात भरकर नाम काटे जाएं। इस अवसर पर तहसीलदार अरुण वर्मा, नायब तहसीलदार हरिशंकर दुबे, सीडीपीओ रामनिवास सिंह, लेखपाल सत्येंद्र यादव, प्रदीप सोनी, निर्वाचन बाबू लक्ष्मीकांत पांडेय, बीएलओ किरण बाला, सरिता देवी रिंकू मंजू, एनिमा यादव, गिरिजा राय, रफीउल्लाह, उमाकांत पांडेय, हरिवंश सिंह, रितेश सिंह, सुनीता, मंजू मिश्रा, प्रमिला यादव, लाली देवी, उर्मिला देवी आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद