एडीएम ने किया नगर पंचायत फूलपुर का निरीक्षण

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी के आदेश के अनुक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गम्भीर सिंह ने बुधवार को नगर पंचायत फूलपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विक्रय कुमार, अधिशासी अधिकारी, रमेश श्रीवास्तव, सुजीत कुमार यादव टैक्स कलेक्टर, सुनील कुमार रावत लाइनमैन, आशीष कुमार कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।
निरीक्षण में नगर पंचायत में साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी नहीं पायी गयी। पशु चिकित्साधिकारी के कार्यालय के पास मुख्य सड़क के किनारे कूड़ा पड़ा हुआ पाया गया, जिसे अपर जिलाधिकारी ने तत्काल हटवाते हुए निकाय के अन्तर्गत मुख्य मार्गों की सफाई कराये जाने हेतु अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया। फैमिली आईडी में निर्धारित लक्ष्य 1074 परिवार के सापेक्ष केवल 27 परिवारों का आवेदन कराया जाना पाया गया। इस पर एडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ईओ को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर निर्धारित लक्ष्य पूर्ण कराकर अवगत करायें। इस कार्य हेतु स्टाफ की संख्या बढ़ाते हुए टीम गठित कर शत-प्रतिशत आवेदन कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने स्टोर रूम का निरीक्षण किया। स्टोर में काफी पुरानी लाइटें व अन्य सामग्री काफी संख्या में पड़ा हुआ था। उन्होने खराब पड़ी लाइट व अन्य सामग्री, जिनका उपयोग भविष्य में नहीं किया जाना है, को नियमानुसार नीलामी करने का आदेश दिया। वार्ड संख्या एक में कुवर नदी के किनारे बने सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। सामुदायिक भवन के पीछे इण्टर लॉकिंग रोड से सामुदायिक भवन के सामने रोड तक इण्टर लॉकिंग व रिटेनिंग वॉल लगाये जाना औचित्यपूर्ण पाया गया। साथ ही कार्यालय में साफ-सफाई व फाईलों का रख-रखाव सही पाया गया।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *