अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शनिवार को नगर पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम वित्त आजाद भगत सिंह ने प्रचार वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों ने भी हिस्सा लिया।
नगर पंचायत के बब्बर चौक से विकसित भारत संकल्प यात्रा जूनियर हाई स्कूल अतरौलिया पहुंची जहां भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए लोगों को विकसित भारत का संकल्प लेते हुए शपथ दिलाई गयी, वही कार्यक्रम स्थल पर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागों के लोग मौजूद रहे जहां पहुंचकर लोगों ने अपने समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की और सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में कैलेंडर बांट कर भी लोगों को जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि एडीएम आजाद भगत सिंह ने कहा कि आजमगढ़ जनपद में आज से नगरीय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया है। 10 दिनों तक नगरीय क्षेत्रों में यह प्रोग्राम चलेगा। जैसा की प्रधानमंत्री जी का आवाहन है कि 2045 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाए, उसके लिए आवश्यक है कि लोगों के अंतर्मन में स्वप्रेरणा विकसित हो कि हमें इस मुहिम को मजबूती से आगे बढ़ाना है उसके क्रम में सरकार द्वारा यह संकल्प जनजन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जिन लाभार्थियों को लाभ मिला है वह मेरी कहानी मेरी जुबानी में अपनी बात रख सकते हैं और इसका उद्देश्य यह है कि हम संतृप्त कर दे कि किसी भी एक योजना में जो लोग बचे हैं उन सभी को टारगेट करना है। सभी डिपार्टमेंट को निर्देशित किया गया है कि जो पात्र लाभार्थी है उसे लाभ तक नहीं पहुंच पाया उसे लाभ दिया जाए। शपथ के रूप में पंच प्रण है जिसमें प्रमुख बातें हैं कि हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्म करना है और देश को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। इस मौके पर तहसीलदार शैलेश कुमार, नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल, अधिशासी अधिकारी डॉक्टर लव कुमार मिश्रा, चंद्रजीत तिवारी, सुनील कुमार पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी जयशंकर यादव, राणा सिंह, श्याम बिहारी चौबे, धर्मेंद्र निषाद राजू हिमांशु विनयागर, राम रत्न, रिंकू मोदनवाल, स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर सलाहुद्दीन खान, महेंद्र यादव, गिरजेश यादव, सूरज सिंह, कानूनगो, लेखपाल समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद