एडीएम वित्त एवं राजस्व ने किया नगर पालिका बिलरियागंज का औचक निरीक्षण

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी के आदेश के अनुक्रम में गुरुवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गम्भीर सिंह द्वारा नगर पालिका परिषद् बिलरियागंज का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने नगर पालिका बिलरियागंज में सड़क के किनारे सूखे पेड़, झाड़ व जगह-जगह उगे घास को कटिंग कराने हेतु निर्देशित किया। मार्ग प्रकाश व्यवस्था के तहत लगी कुछ लाइटें खराब पायी गयी, जिन्हें तत्काल बदलने हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया।
अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि नगर पालिका में तीन टाइम सफाई कार्य कराया जाता है, जिसके क्रम में निरीक्षण के दौरान सफाई संतोषजनक पायी गयी। नगर पालिका बिलरियागंज में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो पात्र लाभार्थी हैं और उनके द्वारा आवेदन नहीं किया गया है, उसके सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि टीम गठित कर ऐसे पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के बारे में पूछने पर अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि कुछ वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराया जा रहा है। जिस पर एडीएम ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर पालिका स्थित समस्त वार्डों में नियमित रूप से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराना सुनिश्चित करें। उन्होने प्रतिबंधित प्लास्टिक पर रोकथाम हेतु नगर पालिका क्षेत्र में टीम गठित कर अभियान चलाकर जब्तीकरण व जुर्माना की कार्यवाही कराये जाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका भवन के छत पर पानी एकत्रित होना पाया गया तथा घास भी जमी पायी गयी, जिसके सफाई व पानी छत से निकाले जाने हेतु ईओ को निर्देशित किया। नगर पालिका की चहरदीवारी टूटी मिली तथा गेट लगा होना नहीं पाया गया, जिसके संबंध में उन्होंने ईओ को उक्त कार्य तत्काल कराने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी द्वारा एमआरएफ सेन्टर की जांच की गयी। जांच के दौरान सूखे कूड़े की छंटाई करते हुए कर्मचारी पाये गये तथा उक्त सेन्टर क्रियाशील पाया गया। उन्होने सेन्टर के चहारदीवारी के चारों तरफ पेड़ लगवाये जाने का निर्देश दिया। वार्ड संख्या 25 शेखूपुर में रामाश्रय के घर से रमई के घर होते हुए सीसी रोड तक इंटरलांकिग कार्य का निरीक्षण किया, कार्य संतोषजनक पाया गया।
निरीक्षण के दौरान ईओ प्रदीप शुक्ला, कोमल पासवाल नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, फखरे आलम, विजय बहादुर यादव, लिपिक व अन्य नगरवासी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *