आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश लखनऊ बीडी पाल्सन आईपीएस द्वारा आईटीसी पुलिस लाइन जनपद आजमगढ़ में 557 रिक्रूट महिला आरक्षियों की प्रचलित आधारभूत प्रशिक्षण का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी रिक्रूट आरक्षियों से वार्ता की गई जिसमें प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन ड्रिल स्पोर्ट्स पीटी के सम्बन्ध जानकारी ली गई साथ ही रिक्रूट महिला आरक्षियों को पौष्टिक भोजन साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही मीडिया पॉलिसी के बारे में भी अवगत करते हुए सोशल मीडिया से बचने का तरीका बताये प्रशिक्षों के लिए कंप्यूटर लैब लाइब्रेरी 24 घंटे खुले रखने के लिए बताया गया और प्रशिक्षक गण पेडागोजी अध्यापक /आईटीआई/ पीटीआई से भी वार्ता किया गया, उन्हें प्रशिक्षुओं को अच्छी ट्रेनिंग मानसिक शारीरिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान खेल तथा इंडोर अध्यापक गण को बताएं की शिक्षकों को पीपीटी के माध्यम से वीडियो के माध्यम से अच्छे तरीके से पढ़ाई और उनके शंका को दूर करते रहे।
उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल व अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहें।
रिपोर्ट-सुबास लाल