अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने स्वापक नियंत्रण के संबंध में की समीक्षा

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्वापक नियंत्रण के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने हेतु बजट की मांग हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया जाए। उन्होने बीएसए को निर्देश दिया कि जिन स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए, वहां के संबंधित थाने को सूचित करते हुए उनको शामिल करें। प्रहरी क्लब की स्थापना की जाए। गांजे एवं चरस के प्रसार के रोकथाम हेतु व्यापक रूप से प्रवर्तन कार्यवाही की जाए। उन्होने निर्देश दिया कि स्कूल-कालेजों के पास नशे की रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्यवाही बढ़ायी जाए।
उन्होने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए अन्य आवश्यक उपाय सुनिश्चित किया जाए। सभी कार्यालयों में भी नशे की रोकथाम से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम एवं पम्पलेट चस्पा किया जाए। हेल्पलाईन नम्बर का भी व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए।
इस अवसर पर औषधि निरीक्षक सीमा वर्मा, एसीएमओ डा. आलेन्द्र, सीओ सदर आस्था जायसवाल, डीएफओ, जिला आबकारी अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, औषधि निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *