आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अपर मुख्य सचिव राजपाल, डा. सुधीर एम. बोबडे ने आजमगढ़ में स्थित महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया।
मीडिया प्रभारी डा. प्रवेश कुमार सिंह ने अवगत कराया कि सर्वप्रथम अपर मुख्य सचिव ने विश्वविद्यालय कैंपस में पहुंचकर प्रशासनिक भवन में स्थित पुस्तकालय का विधिवत निरीक्षण किया तथा पुस्तकों की संख्या, रखरखाव एवं पुस्तकालय समयानुसार खुलने व बंद होने का शीलापट्ट लगाने का निर्देश दिया। तदोपरांत प्रशासनिक भवन के द्वितीय तल पर पहुंचकर संबद्धता विभाग में पत्रावलियों के रखरखाव पर निर्देश दिया कि पत्रावलियां बंद आलमारी में ही रखी जाय, जिससे उस पर धूल मिट्टी न पड़े। अंक-पत्र प्रमाण-पत्र एवं चार्टसीट समुचित स्थान पर सुरक्षित रखने तथा हर हाल में हर कीमत पर गोपनीयता भंग न हो, इसका भी निर्देश दिया। मूल्यांकन एजेंसी के कार्य स्थल पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने के साथ-साथ प्रशासनिक भवन में स्थित वित्त-अधिकारी कार्यालय कुल-सचिव कार्यालय उप-कुल सचिव कार्यालय सहायक कुल सचिव कार्यालय में पत्रावलियों के रखरखाव का भी विधिवत निरीक्षण किया। शैक्षणिक भवन की कला-संकाय भाग-वन में चल रहे मूल्यांकन में गोपनीयता और शुचिता पर विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों को उचित दिशा- निर्देश देते हुए एवं वाई-फाई की परिसर में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिए। शैक्षणिक भवन में अग्नि सयंत्रों का परीक्षण समय-समय पर करने एवं कुलपति आवास की चारदिवारी व कमरों में लगी खिड़कियों पर ग्रिल लगाने का भी निर्देश दिया, महिला छात्रावास में कैंटीन, प्रसाधन चीफ वार्डन कक्ष का निरीक्षण अपर मुख्य सचिव द्वारा विधिवत किया गया। विश्वविद्यालय में समीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय के सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थिति रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार