आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, निजी चिकित्सालयों के संचालकों को शासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार कोविड-19 की तैयारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी चिकित्सालय एवं निजी चिकित्सालय सैम्पलिंग एवं टेसिं्टग बढ़ा दिए जाए।
उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों का एंटीजन टेस्ट बढ़ा दिया जाय। यदि मरीज में कोविड-19 के सिम्टम्स दिखाई दे तो उसका तत्काल आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाए। उन्होंने कहा कि ओपीडी में आने वाले मरीजों को मास्क लगाने के निर्देश दिए जाएं। जिलाधिकारी ने आगामी दिनों में कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ने की संभावना को देखते हुए चिकित्सा विभाग एवं जनपद के प्रमुख चिकित्सालय के संचालकों को अलर्ट करते हुए कहा कि एल-1 व एल-2 चिकित्सालय एवं पीडियाट्रिक वार्ड में तीन शिफ्ट में काम करने वाले चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लिस्ट को रिवाइज करते हुए नाम और मोबाइल नंबर के साथ अपडेट कर दिया जाए तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी ऑक्सीजन प्लांटों की क्रियाशीलता को चेक करें तथा यदि किसी किसी प्रकार की कमी पाई जाती है तो तत्काल संबंधित संस्था को दूर करने के निर्देश दें। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की प्योरिटी को चेक करें एवं मरीज के बेड तक जाने वाली पाइपलाइन की कनेक्टिविटी को भी चेक कर कमियों को दूर कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि चेक लिस्ट बनाकर उसके मानक के अनुरूप ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता को चेक किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पीएचसी एवं ऑक्सीजन प्लांट तथा कंसंट्रेटर का स्टेटस चेक कर अपडेट करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा की वेंटिलेटर को चेक करें एवं उसकी क्रियाशीलता को चलाकर परीक्षण करने के लिए निर्देश जारी कर दिए जाए। उन्होंने कहा कि स्टोर रूम में दवाएं एन 95 मास्क सैनिटाइजर पीपीटी किट एवं अन्य सामानों की पर्याप्त उपलब्धता समय से सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने प्राइवेट सेक्टर के चिकित्सालय के संचालकों को भी सेंपलिंग, टेसिं्टग, एंटीजन टेस्ट एवं आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार