निर्माणाधीन अधूरे कार्य पूरा नहीं हुए तो होगी कार्यवाही: बीडीओ

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड मिर्जापुर के सभागार में खंड विकास अधिकारी राजन राय के नेतृत्व में समस्त ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारियों को आदेशित किया कि जितने भी अर्ध निर्मित कार्य हैं उसको जल्द पूरा किया जाय। यदि कार्य में हीला हवाली की गई तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
श्री राय ने सख्त लहजे में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गांव के प्राथमिक विद्यालय पर कायाकल्प करने के लिए पहली प्राथमिकता है जिसमें विद्यालय का बाउंड्रीवॉल, दिव्यांगों के लिए दिव्यांग शौचालय बहुत जरूरी है। कुछ जगहों से शिकायत आई है कि प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांगों के लिए दिव्यांग शौचालय अभी तक नहीं बना हुआ है। यदि 31 मार्च तक प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग शौचालय पूर्ण नहीं हुए तो संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारियों के ऊपर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुसार ही कार्य को करना है। इसमें शिथिलता किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी गांव के पंचायत भवन में बैठकर समय दें जिससे ग्रामीणों को कोई परेशानी न हो। ग्रामीण किसी कागज के लिए ब्लॉक का चक्कर न लगाएं। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में जिन लोगों का टेंडर भुगतान नहीं हुआ है वह जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर टेंडर का भुगतान कर दें। इस अवसर पर प्रधान लेखाकार बृजेश चौरसिया, ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश यादव, विनीत सिंह, संतोष कुमार, परविंद मौर्य, मानस राय, संजय कुमार यादव, संतोष यादव, मनोज कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *