संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना परिसर में गुरूवार को देर शाम छठ पूजा को लेकर उपजिलाधिकरी निजामाबाद संत रंजन व थाना प्रभारी सरायमीर यादवेन्द्र पान्डेय के नेतृत्व में शान्ति समिति की बैठक हुई। बैठक मंे क्षेत्र के ग्राम प्रधान व पूजा समिति के आयोजक को शामिल किया गया था।
उपजिलाधिकरी श्री श्रीवास्तव ने कहा कि पूजा में डीजे का इस्तेमाल न करें। बैन्ड बाजा बजाएं, अश्लील गाने न बजे। सभी लोग शांति पूर्वक त्योहार मनाएं। कुछ जगहों पर मनबढ़ांे द्वारा पूजा बेदी बनाने को लेकर विवाद किया जाता है। ऐसी स्थिति आने पर विवाद कर रहे व्यक्ति का वीडियो अवश्य ंबनाए जिससे कि उसके ऊपर कार्यवाही हो सके। इस तरह की स्थिति आने पर हमें व पुलिस को अवश्य बताएं। त्यौहार में खलल डालने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। थाना प्रभारी योगेंद्र पांडेय ने कहा कि छठ पूजा के हर जगह पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। यदि किसी को लगता है कि किसी से परेशानी है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें जिससे कि उसके ऊपर कारवाई की जा सके। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद पेजर, राम प्रकाश यादव, सुजीत बरनवाल, महमूदुल हसन, राजाराम यादव, दिनेश विश्वकर्मा, पंकज सिंह, कमलेश यादव, साहब लाल, अनिल सेठ आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव