अतरौलिया (सृष्टिमीडिया)। शब-ए-बारात” और “होली” को लेकर हुई शांति समिति की बैठक की गयी जिसमें थाना प्रभारी ने कहा कि हुड़दंग करने व माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
“शब-ए-बारात” और “होली” को लेकर आज थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में पुलिस, होमगार्ड, चौकीदार के साथ नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के सम्मानित लोग मौजूद रहे। बैठक में दोनों पर्व को लेकर प्रशासन व पुलिस की तैयारियों के संबंध में जानकारी देकर आये हुए लोगो से उनके महत्वपूर्ण सुझाव लिए गए। होलिका दहन स्थल को लेकर पुलिसकर्मियों को उनकी जिम्मेदारी बताई गई तथा होमगार्ड और चौकीदारों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई। थाना प्रभारी ने कहा कि आपसी भाई चारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से दोनों पर्व को मनावे । होली में हुड़दंग ना करें पर्व में माहौल खराब करने वालों पर प्रशासन और पुलिस की पैनी नजर रहेगी जिन पर सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जायेगा। होली की पूर्व संख्या से लेकर रंग होली के रात तक पुलिस की ड्यूटी होगी वहीं शांति समिति बैठक में आमजन से अपील किया गया कि ऐसे क्षेत्र में होलिका का दहन न करें जहां आगजनी की संभावना है। क्षेत्र के संभ्रांत लोगो द्वारा भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने को लेकर प्रशासन और पुलिस को आश्वत किया गया।
महराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार- शब-ए-बारात और होली को लेकर रविवार शाम थाना परिसर में थाना प्रभारी कमलकांत वर्मा के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया द्य सर्व प्रथम थाना प्रभारी ने पुलिस कर्मी, होमगार्ड व चौकीदार के साथ बैठक की गयी। जिसमे उन्होंने उनके क्षेत्र में होलिका दहन स्थल को लेकर पुलिसकर्मियों तथा होमगार्ड और चौकीदारों से जानकारी ली एवं पूर्व के रिकार्ड का अवलोकन कर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और जारी सरकारी दिशा निर्देश समझाया। थाना प्रभारी ने आपसी भाई चारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से दोनों पर्व को मनाने की अपील की और होली में हुड़दंग न करने का आह्वाहन भी किया उन्होंने बताया कि हुडदंगई कर पर्व में माहौल खराब करने वालों पर प्रशासन और पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद, राजनरायन मिश्र