संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड मिर्जापुर के सभागार में मंगलवार को विकास खंड अधिकारी राजन राय की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी व थाने के उपनिरीक्षक शामिल रहे।
विकास खंड अधिकारी राजन राय ने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारियांे से कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। किसानो को समझाएं कि पराली न जलाने पाएं। यह भी बताएं कि पराली जलाते हुए पाए गए तो उनके ऊपर स्थानीय थानों में मुकदमा दर्ज होगा व अर्थ दंड भी लगाया जाएगा। कुछ किसान ऐसे हैं जिनको जानकारी नहीं है वह अपने खेतों में पराली जला देते हैं। कुछ किसानों को भ्रम रहता है कि रात के अंधेरे में खेतों में पराली जला दूंगा और किसी को जानकारी नहीं होगी। ऐसे किसानों को बताने की जरूरत है कि सेटेलाइट के जरिए यह जानकारी हो जाती है कि किस एरिया में पराली जलाई जा रही है।
इस अवसर पर लेखाकार बृजेश चौरसिया, प्रधान संघ अध्यक्ष सुनील यादव, बेलाल अहमद, मानस राय, विनीत सिंह, मनोज यादव, शैलेन्द्र मौर्य, रेणु भारती, परविंद मौर्य, मुकेश प्रजापति आदि थे।
रिपोर्ट-राहुल यादव