आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया है कि एग्रीस्टैक (डिजीटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अर्न्तगत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के सम्बन्ध में शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के समस्त भूमिधर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने हेतु पीएम-किसान के लाभार्थियों का विशेष अभियान चलाकर राजस्व ग्रामवार सत्यापन कराया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश निर्गत कर समस्त खण्ड विकास अधिकारी स्तर से राजस्व ग्रामवार क्षेत्रीय कार्मिकों यथा पंचायत सहायक/रोजगार सेवक एवं कृषि विभाग के तकनीकी सहायक वर्ग सी/एटीएम/बीटीएम आदि की ड्यूटी रोस्टर तैयार कर कृषक सत्यापन का कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा दैनिक प्रगति की समीक्षा की गयी एवं सत्यापन हेतु निर्धारित लक्ष्य 3956 राजस्व ग्राम अन्तर्गत न्यूनतम प्रगति करने वाले 100 राजस्व ग्राम के क्षेत्रीय कार्मिकों यथा पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक वर्ग सी, एटीएम, बीटीएम को स्पष्टीकरण एवं समुचित स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की दशा में सम्बन्धित कार्मिक का वेतन अवरूद्ध कर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार