आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। इंजीनियर्ड वुड पैनल उत्पादों के सबसे बड़े निर्माता और इस क्षेत्र में अग्रणी कंपनी एक्शन टेसा ने लगातार दूसरे वर्ष राष्ट्रीय कारपेंटर दिवस मनाया। कंपनी ने फर्नीचर उद्योग में काम करने वाले कारीगरों को सम्मानित किया ताकि इन कारीगरों को अलग पहचान मिल सके।
राष्ट्रीय कारपेंटर दिवस के अवसर पर कंपनी ने ‘मेगा मीट’ के तहत आज़मगढ़ रोडवेज स्थित एक होटल में हजारों की संख्या में कारीगरों ने फर्नीचर बनाने की कला को एक दूसरे से साझा किया और राष्ट्रीय कारपेंटर दिवस का जश्न मनाया।
एक्शन टेसा के प्रबंध निदेशक अजय अग्रवाल ने कहा कि कारपेंटर फ़र्नीचर उद्योग की रीढ़ हैं क्योंकि उनके हाथ हर सपने को आकार देते हैं। टेसा सलाम और डब्ल्यूपीपीटी जैसी पहलों के साथ, हम न केवल आज उन्हें सम्मानित कर रहे हैं, बल्कि एक उज्जवल भविष्य की नींव भी रख रहे हैं। यह तो बस शुरुआत है और हम आने वाले वर्षों में कारपेंटर और उनके परिवारों के लिए और भी बेहतर अवसर पैदा करने के लिए तत्पर हैं।
एक्शन टेसा के लिए डब्लूपीपीटी एक कोर्स से कहीं बढ़कर है। यह कोर्स एक सार्थक पहल है जो फर्नीचर उद्योग से जुड़े कारीगरों के बच्चों को प्रशिक्षित करके कुशल बनाता है। एक्शन टेसा इस कार्यक्रम को और विस्तार देने के लिए एमएसएमई केंद्रों के साथ संवाद कर रहा है ताकि हर राज्य में इस तरह के पाठ्यक्रम शुरु किया जा सके। ताकि इससे ज्यादा से ज्यादा कुशल कारीगर तैयार हों सकें।
रिपोर्ट-सुबास लाल