जहर बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ हुई कार्रवाई

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सदर तहसील के शहर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत स्थित हीरापट्टी निवासी एक दवा व्यवसाई की बीटिया के विवाह में मिठाई खाने से लोग बीमार पड़ने लगे थे। जांच में पता चला कि खोवा व पनीर से बनी खाद्य सामग्री की वजह से फूड प्वाइजनिंग हो गई थी। जिसे लेकर दवा व्यवसाई ने सहायक आयुक्त खाद्य, खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन से उक्त जहर बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। गुरुवार को विभाग की टीम ने दुकान पर छापेमारी कर सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया।
शहर कोतवाली के हीरापट्टी गांव निवासी पंचानन तिवारी दवा व्यवसाई हैं। गत 9 फरवरी को उनकी बीटिया का पाणीग्रहण संस्कार था। पंचानन तिवारी ने समारोह में आने वाले मेहमानों के लिये मिठाई व तमाम खाद्य सामग्री बनवाई जिसमें प्रयुक्त खोवा व पनीर के लिये उन्होने सदर तहसील के शाहगढ़ के श्यामा दुग्ध उत्पाद को आर्डर दिया था। श्यामा दुग्ध उत्पाद के विक्रेता ने खुद को अमूल डेयरी का बताते हुय 100 किग्रा खोवा का आर्डर ले लिया और नकली खोवा सप्लाई कर दिया। शादी समारोह में उस खोवे से बनी मिठाई जब मेहमानों को दी जाने लगी तो लोगों की तबीयत खराब होने लगी। एक से दो घंटे बाद मिठाई में खट्टापन आने लगा। मिठाई बनाने वाले बावर्ची ने बताया कि मिलावटी खोवा सप्लाई किया गया था। दवा व्यवसायी ने सहायक आयुक्त खाद्य, खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन से उक्त जहर बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई थी। जिसके क्रम में गुरुवार को सहायक आयुक्त खाद्य के निर्देश पर विभाग की टीम ने दुकान पर छापा मारकर सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया। विभाग की टीम ने बताया कि सेम्पल ले लिया गया है जांच भेज दी गयी है जांच आने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *