आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) की बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई। अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की बात को अस्वीकार करते हुए मांग की गई कि ऐसे कार्मिकों से पहले स्पष्टीकरण लिया जाए और उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाए।
संगठन के जिला कार्यालय मुकेरीगंज पर संगठन के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जामवन्त निषाद की अध्यक्षता व जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह के संचालन में हुई बैठक में पंकज कुमार सिंह ने कहा कि 25 मई को जनपद के दोनों संसदीय क्षेत्रों में लोकसभा का चुनाव था और उसके दो-चार दिन पहले से काफी प्रचंड गर्मी पड़ रही थी। कई मतदान कर्मियों की प्रचंड गर्मी के कारण तबीयत खराब हो गई अथवा किसी विशेष परेशानी के कारण चुनाव ड्यूटी में नहीं पहुंच पाए।
उन्हांेने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने जो लोग चुनाव ड्यूटी में नहीं पहुंच पाए उनके सम्बन्धित विभाग को उन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पत्र जारी किया है। जिला मंत्री ने मांग की कि जो मतदान कर्मी चुनाव ड्यूटी में नहीं पहुंच पाए उनसे पहले स्पष्टीकरण लेने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाए।
कार्यवाहक अध्यक्ष जामवन्त निषाद ने कहा कि चुनाव ड्यूटी करते हुए लू लगने था अधिक गर्मी के कारण जिनकी आकस्मिक मृत्यु हुई है उनके परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपये और परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी में अच्छे पदों पर नियुक्त किया जाए। बैठक में संरक्षक रामजन्म सिंह, शेर बहादुर सिंह यादव, अबरार अहमद, अतुल कुमार सिंह, राधेश्याम राजभर, इन्द्रजीत राम, महमूद इरफान सहित आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार