मुख्य आरोपी फरार, बैट-हॉकी से पीट-पीटकर की गई थी हत्या
बलिया (सृष्टि न्यूज)। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सतीश चंद्र कॉलेज के पास मंगलवार को छात्र नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की सुसंगत धाराओं के तहत चालान कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों में रीतेश चौरसिया, रोहित चौरसिया, संदीप सिंह, राजदीप सिंह, वाईएन तिवारी, शिवाजी पांडेय, कृष्णा तिवारी है।, जिसमें पांच नामजद और दो जांच के क्रम में प्रकाश में आए अभियुक्त शामिल हैं। मामले का मुख्य अभियुक्त शिप्रांत सिंह गौतम अभी भी फरार है।
मामले में चार्जशीट दाखिल हुई थी
पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया कि मृतक हेमंत यादव एवं संदीप सिंह के बीच में पहले झगड़ा भी हुआ था। इसमें चार्जशीट दाखिल हुई थी। इसी की रंजिश में अभियुक्तों ने हेमंत की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पांच नामजद और विवेचना का क्रम में प्रकाश में आए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद चालान किया जा रहा है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्त शीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी घटना के 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और टीम ने सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि सभी अभियुक्त उसी कॉलेज के छात्र हैं सिर्फ एक अभियुक्त पिछले साल कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर चुका है।

इलाज के दौरान हो गई थी मौत
पकड़ी थाना क्षेत्र के धरसरा गांव निवासी और सेना में कार्यरत मनराज यादव का पुत्र हेमंत यादव (22) टाऊन डिग्री कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र था। वह जनपद मुख्यालय के देवकली के अपने निजी आवास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। साथ ही छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तैयारी कर रहा था। मंगलवार की सुबह की पाली में वह सतीशचन्द्र महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए गया था। वह परीक्षा देकर वह परीक्षा केंद्र से बाहर निकला तो पहले से ही घात लगाए युवकों ने क्रिकेट बैट एवं हॉकी डंडों से उसपर हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने गए जीराबस्ती निवासी आलोक यादव को भी बदमाशों ने पीटा दिया। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाने के बाद दोनों की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। आनन-फानन में हेमंत यादव के परिजन उसे मऊ के किसी निजी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी।