अभिनय कला आंतरिक व्यक्तित्व के विकास में सहायक-अंगिरा भारद्वाज

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद की युवाओं को रचनात्मक विकास के उद्देश्य से सूत्रधार संस्थान द्वारा मड़या स्थित शारदा टॉकिज में 25 दिवसीय अभिनय कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष अंगिरा भारद्वाज ने दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यशाला के युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आकांक्षा समिति की अध्यक्ष अंगिरा भारद्वाज ने कहा कि नाटक अभिनय कला आंतरिक व्यक्तित्व के विकास में सहायक साबित होते हैं। आजमगढ़ में सूत्रधार संस्थान का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय हैं। मुझे पुरा विश्वास हैं कि इस कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे युवा राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध प्रशिक्षकों के सानिध्य में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए इस अवसर का पुरा लाभ उठाएंगे। कार्यशाला में प्रतिभाग कर रही लड़कियों के लिए उन्होंने विशेष रूप से कहा कि सौंदर्य बाह्य नही वरन आंतरिक होता हैं आपके व्यक्तित्व का सौंदर्य आपके स्वाभिमान आपके आत्मविश्वास आपके कला कौशल या अन्य गुण के बनेगा। इसलिए इस कार्यशाला में मन लगा कर प्रतिभाग करते हुए ज्यादा से ज्यादा सीखकर अपने व्यक्तित्व को निखारें। ज्ञात हो कि इस कार्यशाला में आगामी 20 जनवरी तक प्रतिदिन अभिनय विशेषज्ञयों के सानिध्य में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस अवसर में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरफराज़ आलम, परिवर्तन सेवा संस्थान के विवेक पांडेय, सूत्रधार के अध्यक्ष डा सी के त्यागी, समाजसेवी श्री कृष्णा, लोक कवि सोहनलाल गुप्ता, अभिषेक पंडित, ममता पंडित उपस्थित रहें।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *