समय से सुनिश्चित किया जाय वाहनों का अधिग्रहण

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत विभिन्न कार्यों के लिए नामित नोडल, सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि लेखन निर्वाचन सामग्री की खरीद एवं बड़े, छोटे वाहनों का अधिग्रहण समय से सुनिश्चित कर लिया जाए।
उन्होंने कहा कि वाहनों के लिए ईंधन हेतु पेट्रोल पंप का अधिग्रहण एवं लाग बुक आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। मतदान केंद्रों की सूची को अंतिम रूप देते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग से शेयर कर लिया जाय। किसी भी दशा में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो। उन्होंने पीडब्ल्यूडी व विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि पोल से, कार्यालय भवनों, परिसर को प्रचार सामग्री से मुक्त रखें। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं हेतु मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं रैंप आदि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित किया जाय। गर्मी के दृष्टिगत पोलिंग बूथ के बाहर पानी एवं शेड आदि की व्यवस्था कराई जाय। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम प्रॉपर तरीके से चलते रहना चाहिए तथा किसी प्रकार के फोन आने पर तत्काल निस्तारण कराया जाय। उन्होंने कहा कि मतपत्र, पोस्टल बैलट पेपर समय से प्रिंट कराना सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि आब्जर्वर के साथ लगे लाइजन ऑफिसर की ट्रेनिंग भी समय से सुनिश्चित कर लिया जाय। एमसीएमसी का संचालन तत्काल प्रारंभ करायें तथा समाचार पत्रों में प्रत्येक दिन आदर्श आचार संहिता से संबंधित प्रकाशित समाचारों की भी रिपोर्ट तैयार करें।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *