एसीएमओ ने किया आयुष हॉस्पिटल को सीज

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। टीकरगाढ़ में चल रहे आयुष हॉस्पिटल को एसीएमओ ने निरीक्षण कर सीज कर दिया। बिना लाइसेंस के अस्पताल का संचालन हो रहा था। एक सप्ताह पूर्व यहां प्रसूता की मौत हो गई थी। परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था। देवगांव के रेतवां चंद्रभानपुर गांव स्थित ननिहाल में रह रही 25 वर्षीया अर्चना चौहान को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे 30 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले गए थे। सीएचसी पर मौजूद दलालों के बहकावे में आकर परिजन टीकरगढ़ स्थित एक आयुष अस्पताल पर भर्ती कराया। परिजनों ने आरोप लगाया था कि डाक्टर ने पहले प्रसव कराने का प्रयास किया, सफल न होने पर दूसरे को बुलाकर प्रसव कराने लगा। इस दौरान उसकी मौत हो गयी। प्रसूता की मां चंद्रकला और पिता श्रीराम चौहान ने आरोप लगाया कि मौत के बाद डाक्टरों ने उसे रेफर करते हुए एंबुलेंस से जौनपुर भेज दिया। सीएमओ डा. अशोक कुमार के निर्देश पर एसीएमओ डा. अरविंद चौधरी अस्पताल की जांच करने पहुंचे। अंदर कुछ दवा सहित सामान मिला। एसीएमओ ने बताया कि अस्पताल को सीज कर दिया गया है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *