फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौड़िया के प्राथमिक विद्यालय के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुड़भेड़ में पचास हजार का इनामियां, गैंगेस्टर ऐक्ट में वांछित अपराधी दिलशाद पुत्र शमशाद निवासी चकसाकाफी खुरासो थाना फूलपुर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।
शनिवार की रात मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी को सूचना मिली कि पचास हजार रुपये का इनामियां अपराधी दिलशाद पुत्र समसाद किसी घटना को अंजाम देने के लिए मद्धूपुर कलवारी जाने वाले मार्ग पर कौड़िया प्राथमिक विद्यालय के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शशिचन्द चौधरी तत्काल मय हमराह कस्बा फूलपुर से मद्धूपुर कलवारी रोड जाने वाले मार्ग पर कौड़िया प्राथमिक विद्यालय के नजदीक पहुंच गये जहां एक ब्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। पुलिस से घिरता देख बदमाश पास की झाड़ी में छिप गया और जान मारने की नीयत से पुलिस बल पर फायरिंग करने लगा। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की जिसमे बदमाश के दोनों पैरों के घुटने व घुटने के नीचे गोली लगी। घायल बदमाश को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल से एक देशी तमंचा 315 बोर, तीन खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया। घायल बदमाश की पहचान दिलशाद पुत्र समसाद निवासी चकसाकाफी खुरासो के रूप में हुई। घायल बदमाश दिलशाद के खिलाफ आर्म्स एक्ट एनडीपीएस गोबध सहित दर्जनों मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ द्वारा पचास हजार का इनाम भी घोषित है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय