पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कन्धरापुर थाना पुलिस ने गोवध में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
उपनिरीक्षक रमेश कुमार, उपनिरीक्षक जावेद अख्तर मय हमराह द्वारा एक ट्रक में लदे गोवंश के साथ सेहदा पूर्वाचंल एक्सप्रेसवे से 2 नफर अभियुक्त अमजद उर्फ डेगा पुत्र नगीना निवासी मखनहा पकड़ियापुर थाना अतरौलिया, सलाऊद्दीन पुत्र तौहीन निवासी मेहियापार थाना अहरौला, अभियुक्त सलाउद्दीन पुत्र तौहीन को गिरफ्तार किया गया था। ट्रक में लदे 18 गोवंश व एक देशी तमन्चा देशी 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा चूका है। विवेचना के दौरान वाहन चालक छोटू पंडित उर्फ अंकित तिवारी पुत्र रामसिंगार तिवारी निवासी ककरापार थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरन नगर उम्र 23 वर्ष का नाम प्रकाश में आया। उपनिरीक्षक जावेद अख्तर व उपनिरीक्षक हौसिला प्रसाद सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त छोटू पंडित उर्फ अंकित तिवारी पुत्र रामसिंगार तिवारी निवासी ककरापार थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर को उसके ग्राम ककरापार नहर पुलिया से गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-बबलू राय