अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के काजी की डिघवनिया निवासी महिलाओं ने दर्जनों परिवार की सड़क किनारे मिट्टी डालकर नाली पाटने का आरोप लगाते हुए जीयनपुर कोतवाल को प्रार्थना पत्र देकर नाली खुलवाने की गुहार लगायी।
काजी की डिघवनिया गांव निवासिनी प्रमिला, फूला, कौशल्या ने जीयनपुर कोतवाल को प्रार्थना पत्र देकर सड़क किनारे गांव की निर्मित नाली पर गांव के रामबचन व पुनवासी शत्रुघ्न द्वारा घर के सामने मिट्टी डालकर नाली का पानी रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दर्जनों परिवार की नाली का पानी रुक गया वहीं सड़क पर बारिश से जलजमाव हो गया है। ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नाली का पानी रुकने से घरों में पानी घुस रहा है। शिकायत पर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने गांव में लाटघाट चौकी से पुलिस बल भेजकर नाली खुलवाने के लिए निर्देशित किया। नाली नहीं खुलने पर जीयनपुर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया। इस दौरान ग्राम प्रधान इंद्रदेव यादव सहित दर्जनों की संख्या में गांव के लोग जुटे रहे।
रिपोर्ट-फहद खान