नौकरी के नाम पर यौन शोषण का आरोप

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने विद्यालय मैनेजर पर नौकरी का झांसा देकर पत्नी के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
पीड़ित व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि वह काफी गरीब और असहाय है। उसकी पत्नी जीवकोपार्जन के लिए लोगों के घरों में चौका बर्तन का कार्य करती है। करखिया रुस्तम सराय निवासी एक व्यक्ति जो सुभाष इंटर कालेज की मैनेजमेंट व्यवस्था देखता है। वह विद्यालय में चपरासी पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसकी पत्नी के साथ बीते लगभग तीन वर्षाे से यौन शोषण कर रहा है। उसकी पत्नी जब-जब नौकरी की बात करती है तो मैनेजमेंट व्यवस्था में विवाद चलने की बात कहकर टाल देता है। गाली गलौज देते हुए अभद्र व्यवहार कर उसे धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित द्वारा बताया गया कि अगर आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाएगा।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *