पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत देवारा इस्माइलपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही लोगों पर मंडई में आग लगाने का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर देकर आरोपियों पर उचित कार्रवाई की मांग किया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
देवारा इस्माइलपुर गांव निवासी मुलायम यादव पुत्र स्व. हरि यादव ने सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे रौनापार थाने पर लिखित तहरीर देकर बताया कि रविवार रात लगभग 11.30 बजे गांव के ही रमेश यादव आदि ने उसकी मंडई में आग लगा दिया जिससे उसकी मंडई में रखी हुई ढेर सारी लड़कियां और गोबर के उपले जलकर राख हो गए। मुलायम यादव ने सोमवार को रौनापार थाने पर लिखित तहरीर देकर आरोपियों पर उचित कार्रवाई की मांग किया। इस संबंध में रौनापार थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित द्वारा लिखित तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे दोषी पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-बबलू राय