बीज घोटाले और अवैध वसूली का लगाया आरोप

शेयर करे

मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ठेकमा ब्लाक के किसानों ने कृषि विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और अवैध वसूली को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए सहायक विकास अधिकारी (कृषि) एवं कृषि रक्षा इकाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
किसानों का आरोप है कि ठेकमा स्थित राजकीय बीज भंडार पर सहायक विकास अधिकारी (कृषि) द्वारा आने वाले हाइब्रिड बीजों को निर्धारित मूल्य से 10 रुपया प्रति किलोग्राम अधिक कीमत पर बेचा गया। जब किसानों ने इसका विरोध किया तो कुछ किसानों को उनका पैसा तो लौटा दिया गया, लेकिन अधिकतर को नुकसान उठाना पड़ा।
इतना ही नहीं, किसानों के अनुसार प्रदर्शन के लिए जो विभिन्न किस्मों के बीज भेजे गए थे, उन्हें विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने नजदीकी लोगों को वितरण किट के नाम पर बांट दिया गया और शेष बीज निजी दुकानदारों को बेच दिए गए। इस पूरे मामले में कृषि विभाग के कर्मचारी एवं इफको के गोदाम प्रभारी का नाम सामने आया है।
जब किसानों ने बीजों की कालाबाज़ारी और अधिक मूल्य वसूली का कारण पूछा तो सहायक विकास अधिकारी (कृषि) ने कथित रूप से जवाब दिया कि “हमें पैसा जिले स्तर तक भेजना पड़ता है।” इससे किसानों में गहरा आक्रोश है और वे इसे एक संगठित भ्रष्टाचार की श्रृंखला मानते हैं।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि संबंधित अधिकारी पिछले आठ वर्षों से एक ही क्षेत्र में तैनात हैं, और उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिस कारण उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
ज्ञापन देने वालों में अरुण कुमार, शरद राय, इंद्राशन राम, दीपक राय, अमित राय, पंकज राय आदि शामिल हैं।
इस संबंध में सहायक अधिकारी ने कहा कि मै ंइस कार्यालय में बीते 3 वर्षों से कार्यरत हूं। उनके ऊपर गलत आरोप लगाया गया है।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *