तरवा, आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले अभियुक्त को उसके गांव भदिया से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
स्थानीय थाना क्षेत्र में 14 जनवरी को सुनीता देवी पत्नी दिनेश चौहान निवासी भदिया थाना तरवां ने थाना स्थानीय पर सूचना दिया कि वादिनी से जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम बनाम अवध नरायन पुत्र फूलचन्द्र चौहान ग्राम भदिया थाना तरवां के विरुध मुकदमा पंजीकृत किया। उपनिरीक्षक जीतेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अवध नरायन पुत्र फूलचन्द्र चौहान ग्राम भदिया थाना तरवां को उसके घर ग्राम भदिया से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से दो धार्मिक पुस्तक, दो लाकेट बरामद किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-दीपक सिंह